17 Oct 2025, Fri

उत्तराखंड में 51 नए कोरोना मरीज मिले, सक्रिय मरीज 637

देहरादून।  उत्तराखंड में कुछ दिनों से धीरे-धीरे कोरोना के कम मामले आ रहे थे, लेकिन रविवार को यह मामले एकदम से बढ़ गया है। कोरोना के केस कम होने के चलते लोग लापरवाही बरत रहे हैं तथा प्रदेश में बाहरी राज्यों से पर्यटक भी आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 51 कोरोना के मरीज मिले। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण एक भी जान नहीं गई।

प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 637 है, वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 24 मरीज स्वस्थ हुए। रविवार को 23892 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।  कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341724 हो गई है। अब तक 327716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक कुल 7359 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और चंपावत में एक-एक, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में नौ-नौ, हरिद्वार में तीन, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में दो-दो, रुद्रप्रयाग में चार और ऊधमसिंह नगर में सात संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में टीकाकरण का काम तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ों के अनुसार अब तक 42 लाख से अधिक लोगों को पहली दोस्त लग गई है और 13.12 लाख से अधिक लोगों को  दोनों डोज लग चुकी है। यानी अब तक कुल 55.16 से अधिक लोगों डोज वैक्सीन दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *