30 Jul 2025, Wed

उत्तराखंड में 239 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

 देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। मंगलवार को प्रदेश में 239 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दो लोगों की इस दौरान मौत भी हुई है। 264 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1639 रह गई है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1401 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1517 की रिपोर्ट आई। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 115, अल्मोड़ा में पांच, चमोली में दो, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 40, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में एक, उधमसिंह नगर में 12 और उत्तरकाशी में 23 नए मरीज मिले हैं।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद तीसरी लहर के बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 303 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *