देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 बीमारी के बाद लगे लॉकडाउन के कारण बंद हुए स्कूलों को खोलने का सिलसिला जारी है। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं शुरू करने के बाद सरकार अब 21 सितंबर से कक्षा एक से लेकर पांचवीं के सभी स्कूलों को खोलने जा रही है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 21 सितंबर से 1 से 5 तक की सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई और उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है और जल्द ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में पूर्व में ही माध्यमिक स्कूल खुल चुके हैं। जिसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को भी खोल दिया गया था। लेकिन अभी भी एक से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद चल रहे थे। स्कूल एसोसिएशन की ओर से इन्हें खोले जाने की मांग की जा रही थी।