देहरादून।  उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमित के 177 नए मामले आए। वहीं इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई वर्तमान में 2101 एक्टिव केस है।

अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में तीन, चमोली में तीन, चंपावत में पांच, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में आठ और उत्तरकाशी में नौ मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 255 हो गई है। इनमें से तीन लाख 25 हजार 9 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2101 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7316 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला
वहीं बुधवार को राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही किसी की मौत हुई है। अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 459 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 236 मरीज दूसरे राज्यों के हैं। वहीं कुल 95 की मौत हो चुकी है।

Positive Today: 177 Recovered Today: 243
Death Today: 03 Active Cases: 2101
S+vty Sample Positivity: 6.15% R% Recovery Percentage: 95.52%
1. Total cumulative Positive COVID-19 detected: 340255#
2. Total Number (%) of COVID-19 Patients Treated/ Cured: 325009 (95.52%)
3. Total Number (%) of COVID-19 patients migrated out of state: 5829 (1.71%)
4. Total Number (%) of COVID-19 Deaths: 7316* (2.15%)
5. Number of samples found negative for COVID-19 today: 25786
6. Total number of samples sent for COVID-19 testing today: 23953
7. Total number of cumulative samples found negative: 5193703