27 Jun 2025, Fri

उत्तराखंड में 1500 के करीब नए मामले, देहरादून और हरिद्वार में बढ़ रहे हैं मामले

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 1334 नये  संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं, सात मरीजों की मौत हुई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 146 हो गई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 हो गई है तथा 605 और मरीजों को ठीक भी हुए है। इन्हें मिला कर 98492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  वहीं प्रदेश केेेे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर कोरोना पॉजिटिव हुए।

प्रदेश में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में तीन-तीन, मैक्स हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1767 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 7846 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 35098 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 554 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 408, नैनीताल में 114, ऊधमसिंह नगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत जिले में सात-सात, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को को सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 पहुंच गई। प्रदेश में आज 605 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 89.42 प्रतिशत है।

जनपदवार मामलों का विवरणः-

देहरादून में 554

हरिद्वार में 408,
नैनीताल में 114,
ऊधम सिंहनगर में 89,
पौड़ी गढवाल में 70,
अल्मोड़ा में 07,
बागेश्वर 03
चंपावत में 07
चमोली में 07,
रुद्रप्रयाग में 09,
टिहरी गढवाल में 56
पिथौरागढ 03
उत्तरकाशी 07

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *