देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होता दिखा, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 16 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवांई है। विगत कुछ दिनों से आ रहे मौत के आंकड़ों के तुलना म़े आज कम लोग मरे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में 619 कोरोना मरीज मिले जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है, जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं। प्रदेश में अब तक 6664 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 303659 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना के मरीज राजधानी देहरादून में मिले। देहरादून जिले में 127, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, टिहरी में 29, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 118, पौड़ी में 23, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22, बागेश्वर में 09, चंपावत जिले में 07 संक्रमित मिले हैं।