देहरादून। उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। सरकारी सहायता प्राप्त सारे मदरसे इस सर्वे के अंतर्गत आएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात कही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने मदरसों की सर्वे किए जाने पर कहा कि यदि इसमें मदरसों की भलाई है, तो उसे किए जाने में कोई हर्ज नहीं है। श्री धामी ने कहा कि सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मदरसों लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में इनकी जांच कराई जानी बहुत जरूरी हो गई है। सीएम धामी ने सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।
कहा कि उत्तराखंड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए सभी मदरसों की जांच होगी। यूपी की तर्ज पर सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे जरूरी हो गया है। इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।