15 Mar 2025, Sat

देहरादून/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर। उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।देहरादून से लेकर पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार आधी रात के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। इससे बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ में तीन वाहन भूस्खलन और मलबे में दब गए। सड़क बंद होने के कारण सड़क पर खड़े एक टैंकर के अलकनंदा में समा जाने की आशंका है। टैंकर में ड्राइवर और उसका एक साथी बताया जा रहा है। मलबे में कई वाहन फंस गए हैं। वहीं एक ट्रक खाई की ओर लटक गया है।

कोतवाली के निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मौके पर भूस्खलन की चपेट में आया सीमेंट से लदा ट्रक खाई में लटक गया। जबकि दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें देर रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया। केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद रहा जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मेदनपुर में मलबा आने से बंद है। कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-चमोली राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। बदरीनाथ हाईवे चमधार, लामबगड़ और पगलनाला में बंद है। चमोली जनपद में भी गुरुवार रात को भारी बारिश हुई है।

वहीं, देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई। एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। जबकि दूसरे की मौत हो गई। शुक्रवार अपरान्ह में देहरादून में हुई जबरदस्त बारिश से सड़क के नदी में बदल गई जगह-जगह जलभराव हो गया, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है।

 बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *