9 May 2025, Fri

उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा का पैटर्न नहीं बदलेगा, पीसीएस परीक्षा पुराने पैटर्न से ही होगी

देहरादून। उत्तराखण्ड में पीसीएस परीक्षा का पैर्टन नहीं बदलेगा। अब पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा करायी जायेगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के यूपीएससी पैटर्न लागू करने के प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर युवाओं के भारी विरोध के बाद सरकार ने यह निणर्य लिया। लोक सेवा आयोग को बुधवार को शासन ने पत्र भेजकर पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं।
बता दें विगत दिनों राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रस्ताव पास किया था कि चूंकि युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा के लिए अलग और उत्तराखंड पीसीएस के लिए अलग तैयारी करनी पड़ती है। कई राज्यों में राज्य व केंद्रीय सेवा की परीक्षाओं के पैटर्न एक समान हैं। लिहाजा, आयोग ने भी यह प्रस्ताव शासन को भेजा था कि राज्य के युवाओं के हित में पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी का सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न लागू कर दिया जाए। इस प्रस्ताव को लेकर प्रदेशभर से विरोध प्रकट किया गया। साथ ही यह भी मांग उठी कि अगर यूपीएससी पैटर्न लागू करें तो इसमें उत्तराखंड से जुड़े प्रश्न पत्र अलग रखे जाएं। पीसीएस परीक्षा पैटर्न को लेकर आयोग और शासन के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठक भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *