23 Aug 2025, Sat

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग

देहरादून। उत्तराखंड में 10 में से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह में पंजीकरण का आंकड़ा 12.48 लाख पहुंच गया। श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा के लिए जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ऑन लाईन पूजायें, वीआईपी दर्शन बुक कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 4,22,129, बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही वीआईपी दर्शन के लिए भी रजिस्ट्रेशन जारी है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए वीआईपी श्रद्धालुओं से 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मदिर समिति ( बीकेटीसी) की अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.inह पर 15 अप्रैल से सोमवार 22 अप्रैल दिन तक एक सप्ताह में 6981 श्रद्धालुओं ने ऑन लाईन पूजायें बुक करायी है, जिसमें से 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम और 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजाएं बुक करायी है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई -आफिस और ऑनलाइन सेवाओं को अपनाये जाने पर जोर दिया है। वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों को आधुनिक बनाया गया है। बीकेटीसी को दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 12003725 ( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) की धन राशि मंदिर समिति को प्राप्त हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *