देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण 244 नए मामले मिले। आज मिले संक्रमित मरीजों के बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मामले 5961 हो गए हैं। राज्य में 2365 केस एक्टिव हैं। वहीं, 3495 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज 54 संक्रमित ठीक हुए हैं। शनिवार को अल्मोड़ा व पौड़ी में छह, बागेश्वर में तीन, चंपावत में नौ, देहरादून में 72, हरिद्वार में 61, नैनीताल में 30, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में चार, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए हैं।
- आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 244
- अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 5961
- अब तक स्वस्थ होकर घर गए 3495
- आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी 54
- आज देहरादून जनपद से 72
- हरिद्वार से 61
- नैनीताल से 30
- उधम सिंह नगर से 23
- पिथौरागढ़ से 18
- उत्तरकाशी से 12