देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कुंभ के कारण भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। होली को देखते हुए भले ही सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं किंतु आज आए आंकड़ों से स्थिति बहुत चिंताजनक है रविवार को प्रदेश में 366 संक्रमित मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 99881 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1600 पार हो गई है। 95025 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 42 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 167 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 59, नैनीताल में 31, पौड़ी में 17, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 20, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तीन- तीन, बागेश्वर में दो, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी में छह मरीज आए हैं। वहीं, दो जिलों चमोली और चंपावत में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। .पिछले 24 घंटों में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 1709 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।