18 Oct 2025, Sat

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई, नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा

देहरादून।  उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही है, लेकिन कोरोना मरीजों की मौतें नहीं थम रही हैं। उत्तराखंड में मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1840 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही तीसरी लहर के दौरान मिले मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 146 हो गया है।

 मंगलवार को 4383 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 48774 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों से अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 26814 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रह कर इलाज ले रहे हैं।

देहरादून जिले के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 11, हरिद्वार में दो, नैनीताल में तीन जबकि उत्तरकाशी में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे 4383 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 26 हजार 814 रह गया है। मंगलवार को राज्य की विभिन्न लैब से 27 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 26 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में एक लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 13 जिलों में 1840 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में 595, ऊधमसिंह नगर में 93, नैनीताल में 210, हरिद्वार में 229, चंपावत में 40, उत्तरकाशी में 47, रुद्रप्रयाग में 101, पौड़ी में 58, अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, टिहरी में 42 और पिथौरागढ़ जिले में 98 संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *