25 Aug 2025, Mon

उत्तराखंड में कोरोना के 814 नए मामले मिले, संक्रमण दर 5.59 प्रतिशत पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के मामले में उत्तराखंड में स्थिति विकट होती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। वहीं 147 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 347912 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मामले दो हजार के पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज देहरादून जिले में 325 संक्रमित मिले हैं। देहरादून में सक्रिय मामले 866 पहुंच गए हैं। वहीं, हरिद्वार में 233 और नैनीताल में 119 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत घट कर 95.40 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 5.59 प्रतिशत पहुंच गई है। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना संक्रमण की स्थिति इन जिलों में विकट होती जा रही है। कोरोना के मामले देहरादून जिले में लगातार तेजी बढ़ रहे हैं। इसी के साथ अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इनमें अधिकांश मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है। दून अस्पताल में 17 कोरोना के मरीज भर्ती हो गए हैं। जिनमें से 12 मरीज आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में कोरोना या नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन इससे बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

 स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उधमसिंह नगर में 35, पौड़ी गढ़वाल में 21, अल्‍मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्‍तरकाशी में 10 और बागेश्‍वर में 10 मामले आए हैं। उधर, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली में पांच मामले आए हैं।

देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है। कार्यालय के सभी कर्मचारियों की जांच की जा रही है। शुक्रवार से ही लोगों के काम बंद हो गए हैं। अगले आदेश तक आरटीओ कार्यालय पूरी तरह बंद रहेगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने, परमिट, टैक्स समेत अन्य काम पर इसका असर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *