देहरादून। उत्तराखंड में जैसे आशंका व्यक्त की जा रही थी उसी अनुसार कोरोना के ग्राफ में उछाल देखी जा रही है शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2757 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर 37 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1856 मरीजों की मौत हो चुकी है। 15386 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जबकि 802 मरीजों को ठीक हुए है। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी 15000 के पार हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 21 हजार 403 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 101659 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 15386 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।अभी 27632 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जनपद देहरादून में 1179, हरिद्वार में 617, नैनीताल में 248, पौड़ी गढ़वाल में 155, पिथौरागढ़ में 12,अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर में 15 ,चमोली व चंपावत में 44, टिहरी गढ़वाल में 50, उधम सिंह नगर में 265 और उत्तरकाशी में 14 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में 80 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किए गए हैं।
पूर्व मंत्री बची सिंह रावत को हेली एम्बुलेंस से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा की गई शुरुआती जांच में पाया गया कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत को सांस लेने में तकलीफ और उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है।