देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। गुरूवार को प्रदेश में 946 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमण के अब तक के सभी रिकाॅर्ड टूट गये है। कोरोना का कहर इस कदर बढ़ गया कि पिछले 24 घण्टों में 09 लोगों की मौत हो गयी है। आज मिले नये मरीजों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं। जबकि 14945 मरीज ठीक हुए हैं, 508 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 300 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 10753 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9909 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14447 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में 01, चमोली में 01, चम्पावत में 20, देहरादून में 272, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, पौड़ी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ में 28, रूद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37, ऊधमसिंहनगर में 194, उत्तरकाशी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या क्रमशः अल्मोड़ा 675, बागेश्वर 287, चमोली 365, चंपावत 360, देहरादून 4710, हरिद्वार 5136, नैनीताल 3004, पौड़ी गढ़वाल 582, पिथौरागढ़ 395, रुद्रप्रयाग 280, टिहरी गढ़वाल 1270, उधमसिंहनगर 4146 तथा उत्तरकाशी 970 है।