15 Mar 2025, Sat

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 602 पहुंचा, आज मिले 102 पॉजिटिव

देहरादून।  उत्तराखंड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार अपरान्ह दो बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हो चुकी है। आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है।
प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मरीजों के मिलने से विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में 15, बागेश्वर में 08, देहरादून में 54, हरिद्वार में 04, नैनीताल में 02, पौड़ी में 02, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 08, यूएस नगर में 04 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि, दो कोरोना के पेशेंट प्राइवेट लैब में भी मिले हैं। लेकिन राहत की वाली बात है कि प्रदेश में अब तक 89 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल में डिस्चार्ज हो चुके हैं। विभाग को आज 1089 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट मिली है, जो निगेटिव आई है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने 1489 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए आज भेजे हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 14 प्रतिशत के आसपास है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *