25 Aug 2025, Mon

उत्तराखंड में एक और कोरोना पाॅजीटिव मामला सामने आया, कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हुई

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पाॅजीटिव मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले हो गए हैं। ऊधमसिंह नगर में अब तक संक्रमण के आठ मामले सामने आ चुके हैं। उक्त पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है। अपर सचिव स्वास्थ युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। यह कोरोना पॉजिटिव बुधवार को रामपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया था। वह महाराष्ट्र का ट्रक चालक है। जो अल्मोड़ा के कोरोना पॉजिटिव निकले युवकों को रामपुर बॉर्डर पर छोड़कर गया था। पुलिस ने उसे बिलासपुर के पास गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था। देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स की एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब एम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है। जिसमें से एक महिला मरीज की मौत शुक्रवार को ब्रेन हैमरेज के कारण हो चुकी है।
राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसमें एक शहर की भगत सिंह कॉलोनी और दूसरा डोईवाला का रहने वाला है। डॉक्टर दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों को डॉक्टरों ने 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 59 पहुंच चुकी है। जिनमें से 39 मरीज ठीक हो चुके हैं।  इस तरह से अब दून अस्पताल के पुरुष विंग में पांच और महिला विंग में एक दंपती को मिलाकर कोरोना संक्रमित कुल सात मरीज भर्ती हैं। शनिवार तक अस्पताल के 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शहर के गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमित सेना के एक सूबेदार और एक महिला डॉक्टर स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *