देहरादून। उत्तराखंड सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चारयात्रा व्यवस्था हेतु तैनात करने जा रही है। परिवहन विभाग के बस अड्डों पर लगे काउंटर व टिकट की सुचारू व्यवस्था हेतु तीन माह के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया कि 65 वर्ष से कम आयु वाले और कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी। इस काम के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रतिमाह 15 हजार दिया जायेगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर मंडल के सभी प्रबंधक व डिपो के सभी सहायक महाप्रबंधकों को कहा गया, कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संपर्क किया जाए, जो तीन माह के लिए कार्य करने के इच्छुक हों।
टिकट काउंटर के लिए लिपिक का ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ ही कार्यशाला का तकनीकी ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी तीन माह के लिए रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। बसों की तकनीकी जांच के साथ ही कार्यशाला में बस के आगमन व प्रस्थान का पूरा रिकार्ड संभालने की व्यवस्था की जाएगी।