17 Sep 2025, Wed

उत्तराखंड में आबकारी विभाग आपसी खेमे का शिकार

देहरादून। उत्तराखंड में आबकारी विभाग अपने अधिकारियों की आपसी खेमेबाजी का शिकार हो रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी इतने अड़ियल हैं कि शासन के आदेश तक को नहीं मान रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने कई आबकारी अधिकारियों को नई तैनाती दी है, लेकिन अधिकारी नई तैनाती पर जाने को तैयार ही नहीं है। जिसके बाद सरकार अब ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामलों को लेकर विवादों में रहने वाला आबकारी विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। अधिकारी इतने मनबढ़ हो गए हैं कि शासन के आदेशों को मान ही नहीं रहे हैं। पिछले दिनों हुए तबादलों में कई अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गयी है। लेकिन अब तक कुछ अधिकारी अपने नई पोस्टिंग पर पहुंचे ही नहीं हैं। आबकारी विभाग ने ऐसे अधिकारियों को नोटिस भेजा है। लेकिन मनबढ़ अधिकारियों पर कोई ही असर नहीं पड़ रहा है। आबकारी विभाग की आपत्ति के बाद सरकार ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। हालांकि शासन और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव में कुछ अधिकारी नये पोस्टिंग पर जाने को तैयार हैं। ऐसे में ज्वॉइनिंग नहीं करने वाले अधिकारियों पर शासन कार्रवाई की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *