देहरादून। उत्तराखंड मूल के चिराग सेन ने केन्या इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना पदक पक्का कर लिया है। अब खिताब के लिए चिराग का मुकाबला टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त नाइजीरिया के अनूलुवापो जुवॉन ओपेयॉरी से होगा।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि केन्या में 27 से 1 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के चिराग सेन भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीते 29 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग सेन ने बेल्जियम के मैक्सिम मोरील्स को 21-15, 21-9 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनायी। इस जीत के साथ ही चिराग ने बीते महीने ईरान इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मोरील्स के हाथों मिली हार का भी बदला ले लिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में चिराग ने कैग रिपब्लिक के एडम मेंडरिक को 21-7, 17-21, 21-12 से हराया था।