4 Jul 2025, Fri

उत्तराखंड के 3 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले, प्रदेश में 48 नये मामले

देहरादून।  उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों में आज एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। चमोली, टिहरी और चंपावत में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी मामला नहीं आया है। वही पूरे प्रदेश की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान 48 कोरोना संक्रमित मिले जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई। इस दौरान ठीक होने वाले व्यक्ति की संख्या 51 है वहीं प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 669 पहुंच गई है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341982 हो गई है। इनमें से 327915 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7361 लोगों की जान जा चुकी है।  गुरुवार को 25619 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में छह, बागेश्वर में एक, देहरादून में 12, हरिद्वार, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में एक-एक, नैनीताल में 12, पिथौरागढ़ में चार,  ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं।
Health Bulletin
Positive Today: 48 Recovered Today: 51
Death Today: 00 Active Cases: 669
S+vty Sample Positivity today: 0.19% R% Recovery Percentage: 95.89%
1. Total cumulative Positive COVID-19 detected: 341982
2. Total Number (%) of COVID-19 Patients Treated/ Cured: 327915 (95.89%)
3. Total Number (%) of COVID-19 patients migrated out of state: 6037 (1.77%)
4. Total Number (%) of COVID-19 Deaths: 7361 (2.15%)
5. Number of samples found negative for COVID-19 today: 25619
6. Total number of samples sent for COVID-19 testing today: 27507
7. Total number of cumulative samples found negative: 5904401

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *