देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में विद्यालयीन शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत यह तय किया गया है कि राज्य के सभी 90 ब्लाॅक में 2-2 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इसी के तहत उन्होंने अधिकारियों को 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को शीघ्रातिशीघ्र स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है, जो सभी मानकों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सकेंगे।