देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए कोविड कर्फ्यू लागू किया गयाा है।
देहरादून, रुड़की, हरिद्वार,कोटद्वार आदि शहरों में कोविड कर्फ्यू लगाने के बाद अब देहरादून जिले में डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन इलाकों में कर्फ्यू का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। देहरादून जिले में देहरादून नगर क्षेत्र और ऋषिकेश नगर पालिका क्षेत्र में बीते सोमवार शाम सात बजे आने वाले सोमवार सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है।
इन क्षेत्रों के साथ ही जिले के अन्य नगर निकायों में अब तेजी से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर पालिका डोईवाला, हबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी क्षेत्र में भी कोविड कफर्यू लगा दिया है। डीएम ने बताया कि इन नगर निकायों में देहरादून और ऋषिकेश नगर क्षेत्र की तरह सोमवार सुबह तीन मई तक पांच बजे कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह से इन क्षेत्रों में आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। कहा कि इसका उल्लंघन करने पर महामारी अधिनिमय के तहत कार्रवाई होगी।