देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उत्तराखंड का अगला राज्यपाल कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी के साथ एक बार फिर बेबी रानी मौर्य के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बेबी रानी मौर्य तीन साल तक रही है उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हैं।
बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड की राज्यपाल का पद ग्रहण किया था। बीते 26 अगस्त को ही उन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था। उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव में उनका उपयोग कर सकती है। इस वजह से उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है। वहीं आज ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को विधानसभा चुनाव के लिए यूपी का प्रभारी बनाया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफे के बाद अब बेबी रानी मौर्य को भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।