देहरादून। 70वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। लुधियाना में 22 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए उत्तराखंड का मुकाबला रेलवे से हुआ। रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने 76-73 के अंतर से जीत दर्ज की। उत्तराखंड बास्केटबाल संघ के महासचिव मनदीप ग्रेवाल ने बताया कि मैच के अंतिम सेकंड में कप्तान विशेष भृगुवंशी ने 4 अंक दिलाकर उत्तराखंड को जीत दिलायी।