नई दिल्ली। उत्तराखंड में आज मौत का आंकड़ा कम हुए है। पिछले 24 घंटे के दौरान केवल 6 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है, वहीं 353 नए मामले इस दौरान सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 398 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं जबकि पूरे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 3572 रह गई है। सर्वाधिक मामले अभी भी हरिद्वार 94 एवं देहरादून 75 से ही मिल रहे हैं ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 16180 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 12, चमोली में 07, चंपावत में 10, देहरादून में 57, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 26, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 17 और उत्तरकाशी में 26 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 449 हो गई है। इनमें से तीन लाख 21 हजार 64 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3642 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6985 लोगों की जान जा चुकी है।
ब्लैक फंगस के 6 नए मामले, 413 मामले सामने आ चुके
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 413 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 71 की मौत हो चुकी है और 45 स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस के 6 नए मामले सामने आए। एम्स ऋषिकेश में भर्ती 2 लोगों की मौत हुई और पिछले 2 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।
ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज इस समय एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं यहां 264 मरीजों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, इनमें से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है और 13 को घर भेजा गया है। आज प्रदेश में दो मौतें हुई और दोनों ने एम्स ऋषिकेश में ही दम तोड़ा। जबकि 5 नए मरीज इस चिकित्सालय में भर्ती कराए गए। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोरोना के 37 मामले पहुंचे हैं। जिनमें से 9 की मौत हुई है और 7 को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। तीसरे नंबर पर हल्द्वानी का एसटीएच है जहां 31 मरीजों को भर्ती किया गया और इनमें से 5 की मौत हो गई जबकि एक को डिस्चार्ज किया गया।