देहरादून। उत्तराखंड में नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को विभागों का आवंटन बुधवार को कर दिया है। प्रमुख सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने पास 20 विभाग रखे हैं। सतपाल महाराज को पर्यटन एवं संस्कृति तथा बंशीधर भगत को शहरी आवास विभाग दिया गया है। मुख्यमंत्री नवगठित मंत्री परिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित करते हुए मंत्रिपरिषद् के सहयोगियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समन्वित प्रयासों से हम उत्तराखंड को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेंगे। उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
मंत्रियों को बांटे गए विभागों की सूची नीचे दी गई हैः-