25 Oct 2025, Sat

उत्तराखंडः बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है 2 दर्जन से अधिक आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया है।

 

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया। आईएएस आरके सुधांशु से  खनन की जिम्मेदारी हटाई गई। प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी। आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण। आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया। डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी। नितेश कुमार झा से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई। आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा। आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी। एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गयी है। आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन, आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड, डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट, नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा, सुरेंद्र नारायण पाल को सचिव प्रभारी आवास आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, आईएएस विनोद कुमार सुमन से हटाया गया सचिव प्रभारी आवास आयुक्त एवं अपर मुख्य प्रशासक, नगर विकास प्राधिकरण, आईएएस संविन बंसल को दी गई। अपर सचिव उद्योग एमडी औद्योगिक विकास सिडकुल की जिम्मेदारी, आईएएस युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व, रणबीर सिंह चौहान से सचिव परिवहन एवं डीजी परिवहन निगम हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *