देहरादून। केंद्र और अन्य राज्यों की तरह भी उत्तराखंड में ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमायोसिस के मरीजों के बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दी है। स्वास्थ सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के साथ – साथ राज्य में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज भी सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के साथ ही कोरोना से उभर चुके लोग भी इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। राज्य में इस रोग से 64 रोगी है और अब तक 5 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही महामारी से संबंधित सभी नियम इस बीमारी पर भी लागू होंगे। कोई भी अस्पताल इस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए इंकार नहीं कर सकता। सरकार जरूरत महसूस करती है तो अस्पतालों को अपने नियंत्रण में लेकर उसे डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया जा सकता है।