29 Jun 2025, Sun

उत्तराखंडः बारिश का कहर, दंपति सहित एक बच्चे की मौत

बागेश्वर/देहरादून। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के कपकोट में शनिवार देर रात अतिवृष्टि के बाद  ग्राम सभा सुमगढ़ के ऐठाबन में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आया। इस घटना में परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में एक दंपति सहित एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना ग्राम सुमगढ़ ऐठाण के ईटावन तोक की है। सूचना के बाद रविवार की सुबह राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। यहां कई पालतू जानवर भी मलबे में दबे हुए हैं। गृहस्वामी गोविंद सिंह पंडा 38, उनकी पत्नी खष्टी देवी 32 और सात वर्षीय बालक हिमांशु पंडा मलबे में दब गए। वहीं कपकोट के सरन गांव में भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। बता दें कि सुमगढ़ में वर्ष 2010 में स्कूल भवन में मलबा घुसने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी।  कपकोट इलाके में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी रास्ते बंद होने के कारण अभी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। लेकिन ग्रामीणों ने मलबे में दबे शवों को निकालना शुरू कर दिया है। मरने वालों में पति पत्नी और उनका एक बेटा शामिल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने के बाद ही अधिक व पुष्ट जानकारी मिल सकेगी। मलबे में परिवार के पालतू पशु भी दबे हुए हैं। यह कितने है यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर, पर्यटन नगरी मसूरी में शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक होती रही जिस से मसूरी- देहरादून मार्ग पर कई जगह पर मलबा आने के कारण बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर मलबे को हटाने के बाद मार्ग को सुचारू किया गया। जबकि, पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल में भी मलबा आया है। मसूरी में तेज बारिश होने के कारण मसूरी कैमल बैक रोड नंद रेजिडेंसी होटल के सामने एक बड़ा पेड़ गिरने से एक इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई और मार्ग बाधित हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने से विद्युत लाइने भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं। पेड़ गिरने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस विद्युत विभाग के कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर सर्विस के जवानों के द्वारा सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया और मार्ग को सुचारू किया गया। बताया जा रहा है कि देर रात भारी बारिश  के कारण सड़क किनारे पुश्ते ढह जाने से पेड़ गिर गया।

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  बागेश्वर  में हुई घटना  पर शोक व्यक्त हुए कहा कि जनपद बागेश्वर के तहसील कपकोट के ग्राम सुमगढ़ में भूस्खलन के कारण मकान के क्षतिग्रस्त होने से 3 लोगों की मृत्यु होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *