देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग की भारी बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में गत दिवस से लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। देहरादून में सोमवार को भी बारिश जारी है। राज्य के सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मसूरी में रविवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के साथ यहां घना कोहरा छाया है। तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।
बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आठ जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। बारिश जारी है। नईटिहरी, श्रीनगर, बड़कोट, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टनकपुर, लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित अधिकतर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से बारिश का दौर जारी है।