देहरादून। उत्तराखंड में विगत दिनों से कोरोना संक्रमण का मामला 5 हजार और 6 हजार के बीच लगातार बना हुआ है तथा मौत का आंकड़ा भी 100 के करीब या से ऊपर आ रहा है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के 5654 नए केस मिलें, तो वहीं 122 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 55886 है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4215 लोगों स्वस्थ हुए हैं।
अब मौत का आंकड़ा 2624 पहुंच गया है। अभी भी 32399 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक 1915 पॉजिटिव केस देहरादून में मिले। जबकि हरिद्वार में 856, नैनीताल में 999 और ऊधमसिंह नगर में 397, अल्मोड़ा में 220 बागेश्वर में 26 चमोली में 264 चंपावत में 105,पौड़ी में 366 पिथौरागढ़ में 66 रुद्रप्रयाग में 166 टिहरी गढ़वाल में 140 उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 134 लोग संक्रमित पाए गए हैं।