देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी दिखाई दे रही है पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 546 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि इस दौरान13 लोगों की मौत हुई। 24 घंटे में 2717 लोग स्वस्थ हुए।प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11885 है। रिकवरी दर 92 प्रतिशत से अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक मामले देहरादून में 136 मिलेे। हरिद्वार में 69 , नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रूद्रप्रयाग 16, टिहरी में 33 , यूएसनगर में 41, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, रूद्रप्रयाग 16, टिहरी में 33 , यूएसनगर में 41 उत्तरकाशी जिले में 08 नए मामले सामने आए।