19 Oct 2025, Sun
देहरादून। उत्तराखंड में 294 नये कोरोना के मरीज मिले। मंगलवार को 20 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55641 पहुंचा। प्रदेश में अभी तक 47971 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है। प्रदेश में 6576 एक्टिव केस हैं। राज्य मेंं अभी तक 759156 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है । 13991 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जबकि आज 10453 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है । आज टेस्टिंग के लिए लैब में 11866 सैम्पल भेजे गए।
आज देहरादून में 72, यूएसनगर में 38, उत्तराकाशी में 35, पौड़ी में 26, हरिद्वार में 22, टिहरी में 21, चमोली में 22, नैनीताल में 17, पिथौरागढ़ में 14, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 09, चंपावत में 04 तथा रुद्रप्रयाग में 03 मामले सामने आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *