18 Oct 2025, Sat

उत्तराखंडः कोरोना का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंचा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बुधवार को फिर तेजी देखी गई। आज राज्य में 1005 नए कोरोना मरीज मिले। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 49000 पहुंच गया है।  प्रदेश में अभी तक 39035 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 9111 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं, अभी तक 611 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। 637547 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 12858 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 8811 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है । आज टेस्टिंग के लिए लैब में 9985 सैम्पल भेजे गए।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे अधिक मामले देहरादून जनपद में मिले। आज देहरादून मेें 336, हरिद्वार मेें 133, नैनीताल मेंं 112, पौड़ी में 65, चमोली में 61, टिहरी में 59, यूएसनगर में 58, चंपावत में 54, उत्तराकाशी में 41, बागेश्वर में 26, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 20 तथा रुद्रप्रयाग में 16 मामले सामने आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *