23 Aug 2025, Sat

उत्तराखंडः आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज कई आईएएस तथा पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया है।उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री ऊर्जा तथा प्रबंधन निदेशक यूपीसीएल बनाया गया है। आईएएस अफसर रंजना को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के पद पर तैनात किया गया है। विनीत कुमार मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा हटाया गया है, शेष यथावत है। उत्तरकाशी के जिला अधिकारी आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा बनाया गया है। आईएएस मयूरी दीक्षित को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है नरेंद्र सिंह भंडारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। आईएएस अधिकारी हिमांशी खुराना को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है।

इसी प्रकार पीसीएस आशीष भटगाई को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, नरेश चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर, कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात सुंदरलाल को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण तथा अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ तैनात किया गया है। उत्तराखंड कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा गुरुवार को  स्थानांतरण आदेश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *