देहरादून। उत्तरकाशी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग-123 पर चामी के पास एक वाहन प्रातः 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने एक घायल को बचा लिया है, दो की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि एक घायल को बचा लिया गया है। दो की तलाश जारी है। पुलिस और 108 नौगांव मौके पर पहुंच चुकी है। एसडीआरएफ की टीम और 108 नैनबाग रवाना हो चुकी है।