देहरादून। इस वर्ष राज्य की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में विदेशी यात्रियों के आंकड़े आकर्षण का केंद्र रहे हैं। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं प्रचार-प्रसार के परिणामस्वरूप इस वर्ष 213 देशों से लगभग 14 हजार 500 विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा चारों धामों तथा हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किये गये। सबसे ज्यादा लगभग 9 हजार 2 सौ श्रद्धालुओं नेपाल से चारधाम पर पहुँचे। इसके बाद क्रमशः मलेशिया से 698, यूनाईटेड स्टेट से 465, यूनाईटेड किंगडम से 294, रूस से 240, बांगलादेश से 216 श्रद्धालुओं चारधाम की यात्रा पर पहुँचे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम की बढ़ती लोकप्रयिता के कारण विदेषी यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसके फलस्वरूप स्थानीय स्तर पर आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने चारधाम क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों हेतु केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिशद के विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफार्मों यथा फेसबुक, टिवट्र, इन्सटाग्राम आदि के माध्यम से चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यात्रियों के सुगमता के दृश्टिगत चारधाम के ई-ब्रोषर्स उत्तराखण्ड पर्यटन की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं, जहां से सभी यात्री चारधाम से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों से किये गये प्रचार-प्रसार का ही परिणाम है कि विदेशी यात्रियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। 07 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही आरम्भ हुई यात्रा 17 नवम्बर को बद्रीनाथ के कपाट बंद होने तक संचालित होगी।