देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास बग्वाल पर राजकीय अवकाश की घोषणा करने के बाद आज इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। 15 नवम्बर को इगास बग्वाल का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 14 नवंबर को इगास बग्वाल उत्तराखंड में मनाई जायेगी, लेकिन इस दिन रविवार पड़ने के कारण 15 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, 15 नवंबर को राज्य के सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व विद्यालयों में इगास बग्वाल हेतु सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास बग्वाल का सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मुख्यमंत्री धामी से इस संबंध में अनुरोध किया गया था। सरकार द्वारा छठ पूजा का अवकाश घोषित करने के बाद सरकार ने इगास बग्वाल का भी अवकाश घोषित किया है।