12 Mar 2025, Wed

आर्य समाज का 54 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। देहरादून में आज आर्य समाज लक्ष्मण चौक का 54 वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
आर्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण एवं वेदानुकूल प्रवचन एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कई लोगों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान आर्य समाज के महानुभाव का सम्मान किया गया वहीं आर्य समाज के प्रधान व मंत्री द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी पहचान महान समाज सुधारक, राष्ट्र-निर्माता, प्रकाण्ड विद्वान, सच्चे संन्यासी, ओजस्वी सन्त और स्वराज के संस्थापक के रूप में जानी जाती हैं।समाज से अज्ञानता रूढिवादिता व अंधविश्वास को मिटाने हेतु उन्होंने धर्मग्रंथ “ सत्यार्थ प्रकाश”की रचना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांत और नियम वेदों पर आधारित हैं। वैदिक संस्कृति ने प्राचीन काल में देश में प्रचलित सती प्रथा, पर्दा प्रथा, बाल विवाह, दहेज प्रथा अन्य सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के साथ महिला उत्थान के क्षेत्र में जन जागरण का काम किया और इसी के फलस्वरूप हमारे देश में महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है तथा वे हर क्षेत्र में पुरूषों के सामान कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने तथा हिंदू धर्म के उत्थान व इसके स्वाभिमान को जगाने हेतु महर्षि दयानन्द सरस्वती के महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय जनमानस सदैव उनका ऋणी रहेगा।
संधचालक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश शशिकांत दीक्षित ने कहा कि हमें अगर अपने जीवन का आदर्श जीवन बनाकर जीना है तो वेदों से जुड़ना होगा। वेद पढ़ना होगा और वेद को अपने व्यवहार से जीवन में उतारना होगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कार्य संधचालक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश शशिकांत दीक्षित, वैदिक सदन आश्रम के महामंत्री पीपी शर्मा, वेद बसु शास्त्री, आचार्य धनंजय, आर्य समाज के प्रधान महावीर सिंह, महामंत्री अतर सिंह, उपाध्यक्ष केके अग्रवाल, महिला आश्रम के अध्यक्ष सविता अग्रवाल, समाजसेवी कुलभूषण, अग्रवाल डॉ अरुणा, कुसुम गुप्ता, विनोद शर्मा, हितेश सिंह, होशियार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *