26 Aug 2025, Tue

आयुक्त हयांकी ने ली कुमाऊं मण्डल के जिलाधिकारियों की बैठक, कोरोना के रोकथाम के दिये निर्देश

अल्मोड़ा। आयुक्त कुमाऊं एवं सचिव मुख्यमंत्री अरविन्द सिंह हृयांकी ने आज विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम कुमाऊं मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से कोविड-19 व आपदा पूर्व तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें साथ ही जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उनका निर्वहन पूर्ण सजगता से साथ करें।
आयुक्त ने निर्देश दिये कि क्वांरन्टीन सेन्टरों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय और वहां पर रह रहे लोगों से समस्याओं के बारे में पूछे अगर किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो उसका निराकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिगृहित भवनो/सेन्टरों का किराया व भोजन आदि के बिलों का भुगतान समय से करे ले। प्रवासी कामगारों का अन्र्तराज्यीय व अन्र्तजनपदीय आवागमन सुचारू रहे इसका भी विशेष ध्यान रखा जाय। कन्ट्रोल रूम को स्थापित करते हुये पूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाय ताकि सूचना का अदान-प्रदान समय से हो सके।

आयुक्त ने कहा कि जनपद स्तर से भेजे गये डाटा को भली-भाॅति परीक्षण करने के उपरान्त ही प्रेषित करना सुनिश्चित करे। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले कामगारों/प्रवासियों का पंजीयन व दक्षता आकलन का पूर्ण डाटा अद्यतन कर रोजगार हेतु कार्य योजना बनायी जाय। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियो ंसे अनेक विषयो ंपर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार परक कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आगामी मानसून के दौरान जनपदो की आपदा प्रबन्धन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से खाद्यान्न वितरण व उपलब्धता की जानकारी भी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अभी तक की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में वर्तमान तक 45 पाॅजीटिव केस आये है जिनमें 02 लोग स्वस्थ हो चुके है। जनपद से कुल 812 सैंपल जाॅच हेतु भेजे गये है जिसमें 678 की रिर्पोट निगेटिव आयी है और 91 की जाॅच रिर्पोट अभी आनी बाकी है। उन्हांेने बताया कि पाॅजीटिव केस हेतु कोरोना चिकित्सालय बेस में 33 लोगों को उपचार व 10 लोगों का उपचार कोविड केयर सेन्टर राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान पातालदेवी में स्थापित कोविड केयर सेन्टर में चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 04 अन्य स्थानों पर कोविड केयर सेन्टर बनाये गये है जिनमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग, प्राथमिक वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र जैंती व राजकीय जैविक प्रशिक्षण संस्थान मजखाली को कोविड केयर सेन्टर के रूप में स्थापित किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि इन सेन्टरों की संख्या और बढायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य कर रहा है । समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा समय-समय पर क्वांरन्टीन सेन्टरों को निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानसून पूर्व की तैयारियाॅ भी पूर्ण कर ली गयी है। इस वीसी मे मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हृयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0जी0 नौटियाल, पीएमएस बेस डा0 एच0सी0 गढ़कोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *