अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल कर्नल समीता मिश्रा ने बताया कि सैनिक घोड़ाखाल में वर्ष 2020-21 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु बालिकाओं की उम्र 01 अपै्रल, 2008 से 31 मार्च, 2010 के मध्य हो। प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्रों का विषय (प्रश्नों की कुल सं0 सहित) गणित 50, सामान्य ज्ञान 25, भाषा 25, बौद्धिक परीक्षा 25 होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ग की वरीयता के आधार पर तथा चिकित्सा जाॅच में फिट पाये जाने पर (प्रवेश परीक्षा ओ0एम0आर0 पर आधारित) होगी। इस प्रवेश हेतु कुल अनुमानित सीटे 07 है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 05 जनवरी, 2020 है, आनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 06 दिसम्बर है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाईट पर जा सकते हैं।