8 Aug 2025, Fri

आदर्श की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग

चमोली। आदर्श बिष्ट की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय के छात्रों और ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। 13 फरवरी को ग्वाड़ गांव निवासी डब्बल सिंह के साढ़े सत्रह वर्षीय पुत्र आदर्श बिष्ट गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर गैर पुल के समीप बालखिला नदी में अचेत अवस्था में मिला था। जिसे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने आदर्श की मौत के कारणों की जांच की मांग की थी। सोमवार को महाविद्यालय के छात्रों ने थाना गोपेश्वर में तथा ग्वाड़ गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आदर्श की मौत जांच की मांग की है। ज्ञापन में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित मिश्रा, पवनेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह नेगी, अंजू तिवारी, सुमित्रा, सीमा देवी, लीला देवी, अनिता देवी, उदय सिंह रावत आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *