7 Jul 2025, Mon

आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड के लिए संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रेंजर्स ग्राउंड में स्मार्ट सिटी द्वारा आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड के लिए संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी किया। इस दौरान नगर निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 16 जुलाई को हरेला पर्व से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसमें युवा देहरादून को क्लीन एवं ग्रीन सिटी बनाने के लिए जिस ऊर्जा एवं उत्साह से भाग ले रहे हैं, इसी प्रकार का उत्साह काम आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसें इकोनॉमी और इकोलॉजी के बीच संतुलन का उदाहरण है। इन बसों के संचालन से आवागमन सुगम होगा एवं क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी के संकल्प को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने विरासत में हमें शुद्ध पर्यावरण दिया, आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध वातावरण मिले इसके लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य सरकार द्वारा इकोलॉजी और इकोनॉमी को संतुलित करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *