30 Jun 2025, Mon

आईएमए की शनिवार को पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे रक्षा मंत्री

देश को मिलेंगे 306 आर्मी ऑफिसर
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी  में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तराखंड राज्य के 19 युवा जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल होंगे। उत्तराखंड राज्य एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। यहां से प्रतिवर्ष युवा सेना में अफसर बनने की ओर अग्रसर होते हैं। इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकलेंगे। उत्तर प्रदेश मूल के इस बार 56 कैडेट्स पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंग। आईएमए पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे। जिसमें से 306 कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल होंगे। जबकि मित्र देशों के 71 कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद अपने-अपने मुल्क में सेना में सेवायें देंगे। मित्र देशों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या अफगानिस्तान की है। यहां के 47 कैडेट्स पास आउट होंगे। दूसरे नंबर पर भूटान देश है। जिसके 12 कैडेट्स पासिंग आउट परेड पूरी कर अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएमए की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं। पासिंग आउट परेड के बाद राजनाथ सिंह आईएमए के जेंटलमेन कैडेट्स के साथ कुछ वक्त भी बिता सकते हैं। आईएमए में पासिंग आउट परेड के लिए रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रक्षा मंत्री की सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *