21 Aug 2025, Thu

अवैध खनन के मामले में सीबीआई के दून में छापे

देहरादून। रेत अवैध खनन मामले में दिल्ली से सीबीआई की टीम देहरादून पहुंची। अवैध खनन को लेकर दून में दो जगह छापेमारी की। सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में यह छापेमारी हो रही है। सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ समेत करीब 11 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
सहारनपुर में सीबीआई की टीम ने पूर्व बसपा एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है। उनके मिर्जापुर स्थित आवास पर सीबीआई की टीम मौजूद है। इस मामले में हाजी इकबाल से पूछताछ भी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिए मनमाने ढंग से सभी मानकों को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीदने और खनन को लेकर छापेमारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *