अल्मोड़ा। जनपद के कसार देवी के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई और आग ने देखते-देखते एक रिजॉर्ट के ऊपरी हिस्से को जलाकर खाक कर दिया।सूचना पाकर पहुंची दमकल टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल में चल रहा रेस्टोरेंट खाक हो गया, जबकि नीचे के कमरों के बाहर भी काफी नुकसान पहुंचा। आग से प्रथम और द्वितीय तल पर स्थित आठ कमरों में ठहरे पर्यटकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कसारदेवी के जंगल में आग की तेज लपटों ने जंगल से सटे इंपीरियल हाइट रिजॉर्ट को चपेट में ले लिया। जंगल की आग की लपटों ने रिजॉर्ट के तीसरी मंजिल में बने रेस्टोरेंट को जल्द ही पूरी तरह से चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन से पहुंची फायर सर्विस की तीन गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीसरी मंजिल में चल रहा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि इंजीरियल रिजॉर्ट परिसर के अलग-अलग हिस्सों में बने कॉटेजों में करीब 40 कमरे बने हैं। इनमें एक तीनमंजिला कॉटेज के सबसे ऊपरी माले में रेस्टोरेंट और नीचे के तल में आठ कमरों में अलग-अलग जगहों से आये पर्यटक ठहरे हुए थे। आग की ऊंची लपटें उठते ही पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने कमरों से भागकर अपनी जान बचाई।
वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि कालीमठ-कसारदेवी के जंगल में शनिवार को धधकी आग एक रिजॉर्ट तक पहुंच गई थी। जंगल से फैली आग से रिजॉर्ट की एक इमारत जल गई।