फरार शातिर नकबजन चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक फरार शातिर नकबजन चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इस पूर्व दो नकबजनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। गिरफ्तार किए गए नकबजन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
नकबजनी की घटनाओं के अनावरण को थाना स्तर पर एसएसआई द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नकवजनी की घटनाओं के अनावरण तथा चोरी की घटनाओं में संलिप्त पूर्व अपराधियों की सूची तैयार की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए जिस के क्रम में दो शातिर नकबजन शुभम त्यागी व नितिन कुमार को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। नकबजनों का एक साथी संदीप मौके से फरार होने में सफल हो गया था। शुक्रवार को संदीप पुत्र किशनलाल निवासी बादामावाला चैक विकासनगर को पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। नकबजन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। नकबजन के पास से एक पीली धातु की नोज पिन और एक सफेद धातु की माला जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये है बरामद की गई।
—————————— ———————

लूट के दो मोबाइल व खुखरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बाजार चैकी विकासनगर पुलिस ने लूट के दो मोबाइल एक लावा कंपनी और एक माईक्रोमेक्स कंपनी व खुकरी के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ खुकरी के जुर्म में शस्त अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 19 मार्च को थेच्यकु पुत्र सेमसू निवासी ग्राम आरा पोस्ट कोटी इच्छाडी तहसील कालसी द्वारा 17 मार्च को एक अज्ञात बदमाश द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल के पास खंडहर में ले जाकर उनके दो मोबाइल फोन व 700 रूपये लूटे जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर मुकदमा दर्ज कराया। लूट की घटना के अनावरण गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा लूट की इस प्रकार की घटनाओं मैं पूर्व में संलिप्त आरोपियों का सत्यापन किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को लूट के दो मोबाइल व नाजायज खुखरी के साथ एक व्यक्ति आसिफ पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर को गिरफ्तार किया गया है। चैकी प्रभारी बाजार एसआई दीपक मैठानी ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ में घटना को स्वीकारते हुए स्वयं को नशे का आदी होना तथा नशे की पूर्ति को घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। बताया आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी में 3 और शस्त्र अधिनियम में 2 मुकदमें दर्ज हैं।

दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेल भेजे
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चैकी बाजार विकासनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की गोल्ड फ्लेक व कैप्सटन सिगरेट 558 डिबिया जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये और 15 हजार नकद, चोरी की गई बैंक की पासबुक, आधर कार्ड व पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दोनों चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 19 मार्च को विपिन कुमार पुत्र स्व. तेग सिंह निवासी मस्जिद वाली गली बरोटीवाला विकासनगर द्वारा विपिन के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे 7 हजार रुपए चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। नकबजनी की घटना के अनावरण को पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी पफुटेज खंगाले गए और चोरी की घटनाओं में संलिप्त पूर्व अपराधियों की सूची तैयार की गई साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को चोरी की गई नकदी आधार कार्ड के साथ हनुमान मंदिर टी स्टेट से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। चैकी प्रभारी एसआई दीपक मैठानी ने बताया आरोपियों ने पूछताछ में नशे के आदी होना नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी करने की बात स्वीकारी है। आरोपी अनिल पुत्र पदम सिंह निवासी बरोटीवाला विकासनगर व हेमंत उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह निवासी बालूवाला सहसपुर ने यह भी बताया मेन रोड विकासनगर में उनके द्वारा 7 मार्च को दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट चोरी की की थी जो टी स्टेट एक पुराने खंडहर छिपाकर रखी हुई है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई सिगरेट खंडहर से बरामद कराई गई। आरोपी अनिल के खिलापफ सीआरपीसी, आईपीसी व गैंगस्टर में मुकदमें दर्ज हैं। जबकि हेमंत के खिलापफ आईपीसी व शस्त्रा अधिनियम मंे मुकदमें दर्ज हैं।