30 Jun 2025, Mon

अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे

देहरादून। प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड देव का घर है और यह विश्व के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। उन्होंने राज्य सरकार के साथ नशा मुक्ति के लिए काम करने की बात कही।

इस दौरान अक्षय कुमार ने निकट भविष्य में उत्तराखंड में ही घर बना कर रहने की बात कही। उन्होंने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में उत्तराखंड को सबसे खूबसूरत स्थान बताया। कहा कि वह यहां की नैसर्गिक सुंदरता से  प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी और अक्षय कुमार ने नाश्ते की टेबल पर उत्तराखंड के युवाओं, पर्यटन और अन्य विषयों पर विस्तार से बात की।

सीएम धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को राज्य के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे उन्होंने मान लिया है। अब वे ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कलाकार के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं।

अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हैं। यह फिल्म साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक है जो निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही है।

बीते मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। अक्षय कुमार ने पहाड़ों की रानी मसूरी में फिल्म की शूटिंग के साथ ही स्नो फाल का भी मजा लिया। इस फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *